रानी रामपाल को कमान

कोरिया दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान

नई दिल्ली – हॉकी इंडिया (एचआई) ने कोरिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए स्ट्राइकर रानी रामपाल की अगवाई में शुक्रवार को 20 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की घोषणा कर दी। कोरिया के खिलाफ तीन से 12 मार्च तक होने वाली सीरीज के लिए रानी के अलावा डिफेंडर सुनीता लाकड़ा को उपकप्तान बनाया गया है। गोलकीपर सविता को दौरे से आराम दिया गया है और अब रजनी ई और नई खिलाड़ी स्वाति गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी। फॉरवर्ड पूनम रानी फिट होकर टीम में लौटी हैं। डिफेंस में अनुभवी दीपिका, सुमन देवी, दीप ग्रेस इक्का, सुशीला चानू और गुरजीत कौर हैं, जबकि मिडफील्ड का जिम्मा मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, उदिता और लिलिमा मिंज पर है। इसके अलावा रानी, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और पूनम फॉरवर्ड पंक्ति संभालेंगी। गत नवंबर में चीन को हराकर एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम का यह पहला टूर्नामेंट है। टीम में रजनी ई, स्वाति, दीपिका, सुनीता (उपकप्तान), दीप ग्रेस इक्का, सुमन देवी, गुरजीत कौर, सुशीला, मोनिका, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, उदिता व रानी रामपाल (कप्तान), वंदना, लालरेमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर, पूनम रानी शामिल हैं।

पहले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन जरूरी

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दौरे को लेकर कहा, सत्र के पहले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे लय मिलती है। कोरिया दौरे से पता चलेगा कि राष्ट्रमंडल खेलों से पहले हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़यिं की संतुलित टीम है। ये खिलाड़ी जबरदस्त फिट हैं और यो-यो टेस्ट में अच्छा स्कोर कर रही हैं।