रूमेली धर की छह साल वापसी, झूलन बाहर

नई दिल्ली— अनुभवी आलराउंडर रूमेली धर को चोटिल झूलन गोस्वामी के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। झूलन पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं, जिसके कारण महिला चयनसमिति को यह बदलाव करना पड़ा। यह तेज गेंदबाज हाल में वनडे में 200 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बनी थीं। धर ने छह साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। भारतीय महिला टीम ने दूसरे मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज करके टी-20 शृंखला में 2-0 से बढ़त बना रखी है।  महिला टी-20 टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया , नुकाहत परवीन , पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रूमेली धर शामिल हैं।