लिन केकेआर के कप्तान बनने को बेताब

आईपीएल-11 के लिए तूफानी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जाहिर की इच्छा

नई दिल्ली – आस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई है। लिन ने आईपीएल के 11वें सीजन के शुरू होने से पहले बड़ा बयान देकर अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल लिन ने कहा है कि वह आईपीएल में केकेआर की कप्तानी करना चाहते हैं।  एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट मुझे कप्तानी का मौका देती है तो मैं इस भूमिका को जरूर निभाना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि केकेआर का कोचिंग स्टाफ बेहद शानदार है। इसमें जैक कैलिस, साइमन कैटिच और हीथ स्ट्रीक जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी से मैं हर बात बड़ी आसानी से कर सकता हूं। साथ ही इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो बीते 10 साल से आईपीएल खेल रहे हैं और उनका अनुभव मेरे काम आएगा। बता दें कि जैक कैलिस ने हाल ही में इस बात के संकेत भी दिए थे कि लिन को केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है। हीं आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी में 9.8 करोड़ की भारी भरकम रकम मिलने के सवाल पर लिन ने कहा कि उस समय मैं बिग बैश लीग के आखिरी मैच की तैयारी कर रहा था, तब मुझे ये जानकारी मिली। आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी में 9.8 करोड़ की भारी भरकम रकम मिलने के सवाल पर लिन ने कहा कि उस समय मैं बिग बैश लीग के आखिरी मैच की तैयारी कर रहा था, तब मुझे ये जानकारी मिली।