वक्फ बोर्ड के नए निदेशक मंडल की पहली बैठक

शिमला – राज्य वक्फ बोर्ड के निदेशक मंडल की पहली बैठक सोमवार को हुई। इस बैठक में बोर्ड के नवनियुक्त सदस्यों ने हिस्सा लिया। पहली बैठक में कोई खास एजेंडा नहीं था, जिसके चलते अध्यक्ष व सदस्यों ने बोर्ड के कामकाज को लेकर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से जाना कि बोर्ड की संपत्ति कहां-कहां पर है, और कितनी है। इस संपत्ति पर कितने किराएदार हैं और बोर्ड की वित्तीय स्थिति कैसी है। बताया जाता है कि वक्फ बोर्ड में सीईओ नहीं होने को लेकर एक प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया। इसमें सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द बोर्ड में  नियमित सीईओ रखा जाएगा। इस पद को भरने के लिए कहा गया है, परंतु बता दें कि इस पद के लिए कोई भी योग्य अधिकारी अभी तक नहीं मिल पा रहा है। राजस्व विभाग ने कई अधिकारियों के नाम की चर्चा की है और यह मामला सरकार को भेजा गया है, जिसमें कुछ नाम सुझाए हैं। इसके अलावा बोर्ड को चलाने के लिए एक्ट के प्रावधानों के बारे में यहां जानकारी ली गई। वहीं लीज रूल आदि पर भी चर्चा की गई है। अभी बोर्ड का नया निदेशक मंडल है, लिहाजा इसे रफ्तार पकड़ने में समय लगेगा।