…वो केजरीवाल की गुफा है

नई दिल्ली—  मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर नए आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कमरे में यह घटना हुई, उसमें मुख्यमंत्री ‘सीक्रेट डीलिंग’ करते हैं। करावल नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित विधायक श्री मिश्रा ने इस कमरे के बारे में लिखा जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया, उसे ‘केजरीवाल की गुफा’ कह सकते हैं। वहां कोई कैमरा, सीसीटीवी नहीं, केजरीवाल अपनी ज्यादातार ‘सीक्रेट डीलिंग’ इसी कमरे में करते हैं। बहुत कम लोगों को इजाजत है, इस कमरे में जाने की।