शिमला में कल होगी जैव विविधता पर कार्यशाला

शिमला – हिमाचल प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा जैव विविधता के संरक्षण पर 19 फरवरी को शिमला में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के सदस्य सचिव (ईसी) कुनाल सत्यार्थी ने बताया कि राज्य स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी की आवश्यकता, जागरूकता और संबंधित हितधारकों के लिए एक राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला द्वारा हिमाचल जैव विविधता बोर्ड और सीबीडी के अंतर्गत छठे राष्ट्रीय रिपोर्ट के लिए जानकारी का संग्रह सक्षम करने का प्रयास करेगी। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड   राष्ट्रीय जैव विविधता कार्य योजना (एनबीएपी), राष्ट्रीय जैव विविधता लक्ष्य (एनबीटी) और जैविक विविधता पर कन्वेंशन की छठी राष्ट्रीय रिपोर्ट पर 19 को कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है।  इसमें विभिन्न विभागों, प्रासंगिक क्षेत्रों, व्यापार, नागरिक समाज संगठनों और गैर.सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय रिपोर्ट तैयार करने के लिए आमंत्रित किया गया है।