सफाई में कुल्लू फिर नंबर वन

दूसरे चरण के सर्वे में भी पहला स्थान, डीसी जल्द पाएंगे सम्मान

कुल्लू – स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर जिला कुल्लू सम्मानित होने जा रहा है। कुल्लू स्वच्छता में दूसरी बार (दूसरे चरण में हुए सर्वे) में पहले स्थान पर आ पहुंचा है। सर्वे में कुल्लू को पूरे 100 अंक प्राप्त हुए हैं। स्वच्छता दर्पण की साइट पर देखें तो जिला कुल्लू एक बार फिर पहले स्थान पर काबिज है। ऐसे में भारत सरकार की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में जिला कुल्लू को दूसरी बार सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान जिला को अप्रैल में प्राप्त होगा। इसके लिए उपायुक्त कुल्लू यूनुस बधाई के पात्र है, क्योंकि कहीं न कहीं उन्हीं के प्रयासों से स्वच्छता को लेकर गांव के लोग आज जागरूक हुए हैं। आज कई गांवों में शौचालय बन चुके हैं। इसी के साथ सफाई के मामले को लेकर यहां अनेक पंचायतें भी पुस्कार ले चुकी हैं। अब दूसरी बार सफाई के क्षेत्र में पहले स्थान पर पहुंचना जिला कुल्लू के लिए गर्व की बात है। अब कुछ लोग, जो अभी भी सफाई को लेकर जागरूक नहीं हैं,  उन्हें भी प्रशासन की ओर से आने वाले दिनों में जागरूक किया जाएगा। कई लोग पैदल चलते हुए या गाडि़यों से कचरा बाहर फेंकते हैं, ऐसे लोगों को भी जागरूक करने को लेकर उपायुक्त एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं।  इससे पहले अक्तूबर माह में भी जिला कुल्लू स्वच्छता के क्षेत्र में पहला स्थान पाने पर सम्मानित हो चुका है। ऐसे में अब एक बार फिर कुल्लू के उपायुक्त यूनुस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से यह सम्मान हासिल करेंगे।  उधर, उपायुक्त कुल्लू यूनुस का कहना है कि लोगों के सहयोग से ही जिला में विकास के कार्य सफल हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रशासन का नहीं, बल्कि उस पूरी टीम का है, जो स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए कुल्लू की जनता भी बधाई की पात्र है।