सब्जी बेचने के लिए अब सड़क किनारे बनेंगे हाट

चंडीगढ़— हरियाणा के पंचायतीराज विभाग की ओर से किसानों की सुविधा के लिए सड़क किनारे हाट बनाकर देने की योजना पर काम चल रहा है। इसके तहत गांव की ताजा सब्जियों की बिक्री लोग गांव में ही सड़क किनारे हाट में रखकर कर सकेंगे। यह जानकारी आज हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर जिले के गांव बुपनिया में मिशन रूरल-अर्बन की विस्तृत परियोजना पर जनसमस्याएं सुनने के उपरांत ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि किसानों को बागवानी की खेती करने पर जोर देते हुए केंद्र व हरियाणा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बागषनी करने वाले ग्रामीण अपनी फल-सब्जियों की बिक्री गांव के मुख्य मार्ग से भी कर सकते हैं।  इसके उपरांत उन्होंने गांव बुपनिया के होलीफेथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सवए पुरस्कार वितरण एवं समाज रत्न अवार्ड कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भागीदारी की। उन्होंने स्कूल की हाईटेक कम्पयूटर लैब का भी शिलान्यास किया।