समसामयिकी

पीएम की विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन देशों की यात्रा के बाद भारत लौट आए। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम का यह चार दिवसीय दौरा था। इस दौरान उन्होंने तीन पश्चिमी एशियाई देशों फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां से रवाना हुए थे. इससे पहले पीएम ने कहा था कि ओमान की उनकी यात्रा तथा पेट्रोलियम संसाधन से भरपूर खाड़ी देशों के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत से सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय गति आएगी। 2015 के बाद खाड़ी और पश्चिमी एशिया क्षेत्र की उनकी यह पांचवीं यात्रा है। उनकी यात्रा जॉर्डन के रास्ते 10 फरवरी को फिलीस्तीन से शुरू हुई। बता दें कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फिलीस्तीन यात्रा थी। पीएम मोदी की यह यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की दूसरी, जबकि ओमान में उनकी यह पहली यात्रा थी। पीएम मोदी ने इस यात्रा के बारे में कहा कि वह भारत के लिए खाड़ी और पश्चिम एशिया प्रमुख प्राथमिकता वाला क्षेत्र है और उनकी इस यात्रा का मकसद क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाना है। पीएम ने कहा कि हमारी वैश्विक गतिविधियों में इस क्षेत्र को काफी प्राथमिकता दी गई है। हमारे यहां के देशों के साथ बहु-आयामी संबंध हैं।ओमान यात्रा के दौरान पीएम कई साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह सुल्तान कबूस मस्जिद पहुंचे। मंदिर-मस्जिद दौरे से पहले उन्होंने ओमान के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सैद से मुलाकात की। वह ओमान की बिजनेस मीटिंग में भी शामिल हुए। दोनों देशों के बीच कुछ महत्त्वपूर्ण समझौते भी हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम एशिया की तीन देशों की अपनी यात्रा के आखिरी हिस्से में ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को मस्कट पहुंचे। मोदी दुबई से यहां पहुंचे। ओमान में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने करीब 25000 भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। खाड़ी देश में 90 लाख से अधिक भारतीय काम करते हैं और रहते हैं। ओमान में रह रहे प्रवासियों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है। मोदी अपनी यात्रा के पहले हिस्से में रामल्ला का दौरा किया था और वह फलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए।