साहा कालेज में झंकार उत्सव शुरू

काव्य पाठ, भाषण-पेंटिग, नृत्य-गायन सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

साहा – राजीव गांधी गर्वमेंट कालेज साहा में शुक्रवार को दो दिवसीय झंकार उत्सव का शुभारंभ हुआ। झंकार उत्सव कॉलेज द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से कॉलेज प्राचार्या डा. कमलेश रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता आयाजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के उत्सव सभी छात्र-छात्रओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जाते हैं। महाविद्यालय इस झंकार उत्सव को पिछले 15 वर्षों से आयोजित करता रहा है। सभी छात्र-छात्राओं को इस उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति की क्षमता बढ सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर कालेज का पूरा स्टाफ उत्साहित है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के अकादमिक कार्यक्रम भी पूरे वर्ष समय समय पर आयोजित करवाए जाते हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक गुरविंदर ने बताया की यह सांस्कृतिक उत्सव दो दिन चलेगा। जिसमें काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, स्किट, नृत्य, गायन सहित कईं प्रकार की विधाओं में प्रतियोगिताएं आयाजित करवाई जांएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने प्रतियोगिताओं के नियमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. मंगत सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियागिता में हार और जीत दो पहलू होते हैं, लेकिन इस स्टेज तक पंहुचना ही सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थी प्रतिभावान होते हैं केवल उनकी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने की आवश्यकता होती है।