सीएम के मंच पर बाबा ने बजाया शंख

मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अपनाया अजब तरीका, पुलिस के छूटे पसीने

बीबीएन – नालागढ़ में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब भगवा चोला पहने एक बाबा सीधे मंच पर चढ़ गए। जब सुरक्षा कर्मियों ने बाबा को मंच पर जाने से रोका तो वह भड़क गए और मंच के सामने आकर शंखनाद शुरू  कर दिया। सीएम से मिलने की मांग कर रहे बाबा तोता राम को समझाने के कई प्रयास किए, लेकिन वह नहीं माने और मंच के सामने ही जमीन पर डेरा जमा दिया। यही नहीं, डीसी सोलन, एसपी बद्दी के मान-मनौबल के बाद भी तोता राम शांत नहीं हुए और लगातार शंखनाद करते रहे। थक-हारकर पुलिस वालों को ही पीछे हटना पड़ा। आलम यह रहा कि सीएम से मिलने की जिद लगाए बैठे तोता राम दिन भर सीएम के काफिले के साथ ही चलते रहे, जहां भी मुख्यमंत्री का काफिला पहुंच रहा था वहां तोता राम पहले हाजिर रहते। निहला खेड़ा की जनसभा में भी तोता राम शंखनाद करते रहे। तोता राम पहले भी ऐसे कारनामों से चर्चा में आए थे। बीते साल दिसंबर में वह घोड़े पर सवार होकर विधानसभा परिसर में पहुंच गए थे, इसके बाद तपोवन में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। गुरुवार को तोता राम ने नालागढ़ में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नालागढ़ कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर शंख बजाकर अफरा-तफरी मचा दी। दरअसल तोता राम मुख्यमंत्री से मिलने सीधे मंच पर पहुंच गए, एसपी ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से बाबा को मंच से उतराने की कोशिश की, लेकिन बाबा अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद उसे मंच से नीचे उतारा गया, लेकिन मंच से नीचे उतरते ही बाबा भड़क गए और जोर-जोर से बोलने लगा। इस पर डीसी सोलन व अन्य पुलिस कर्मी उसे शांत करने पहुंचे, लेकिन नाराज बाबा शांत नहीं हुए और मंच के सामने ही जमीन पर बैठ गए। इसके बाद आलम यह रहा कि बाबा तोता राम लगातार शंखनाद करते रहे। बाबा मुख्यमंत्री से मिलकर गउओं की सेवा के लिए कोई बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग कर रहा था।