सीपीएस की नियुक्तियों पर विचार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले; जल्द लेंगे अंतिम फैसला, जारी रहेंगे प्रशासनिक फेरबदल

कांगू (हमीरपुर)— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) की नियुक्तियों पर राज्य सरकार विचाराधीन है। इस मामले में तमाम पहलुओं पर अध्ययन के बाद अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा। हमीरपुर जिला को सरकार में प्रतिनिधित्व देने के अभी विकल्प खुले हैं। कांगू में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक तबादले जारी रहेंगे। सरकार ने जनरल ट्रांसफर बैन की हैं। धर्मशाला की कैबिनेट में लिए इस फैसले से पहले की अप्रूव फाइलों पर ही कुछ विभागों के सामान्य तबादले हुए हैं। उन्होंने दोटूक कहा कि तीन फरवरी के बाद जनरल ट्रांसफर का कोई नोट अप्रूव नहीं हुआ है और न ही बैन हटने तक तबादले होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर से पावर कारपोरेशन तथा सोलन से मिड हिमालयन का आफिस धर्मशाला शिफ्ट करने का सुझाव आया था। इस प्रस्ताव की समीक्षा के बाद जनहित में बड़े आफिसों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। बकौल मुख्यमंत्री प्रदेश में टायर्ड और रिटायर्ड अफसरों की फौज सिर्फ कांग्रेस सरकार में तत्कालीन सीएम की खातिरदारी में जुटी थी। इसके चलते उन्हें अपने-अपने परिवारों की सेवा के लिए घर भेज दिया है। भाजपा ने जनहित में सिर्फ पटवार सर्किल की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पटवारियों का सेवा विस्तार जारी रखा है। इसके अलावा किसी विभाग में सरकार एक्सटेंशन देने के हक में नहीं है। मुख्यमंत्री शनिवार को नादौन विस क्षेत्र में कई उद्घाटन-शिलान्यास करने के बाद कांगू में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपनी विदाई से ठीक पहले सैकड़ों उद्घाटन-शिलान्यास शिमला बैठ कर किए। पच्चास फीसदी से ज्यादा मामलों में वित्त विभाग की अनुमति भी नहीं ली। मुख्यमंत्री की जनसभा में सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेशक मैं हर गांव में नहीं आया हूं, लेकिन अपने क्षेत्र के लिए रेललाइन तथा एम्स जैसे बड़े संस्थान ला रहा हूं। इससे पहले पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने अपने क्षेत्र की मांगों का पिटारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, जिसमें से सीएम ने अधिकतर को ऑन स्पाट स्वीकृति प्रदान कर दी।

ये भी बोले मुख्यमंत्री

* कांगे्रस के खिलाफ दायर चार्जशीट पर

जल्द कार्रवाई, अध्ययन के बाद मंत्री अनिल शर्मा पर फैसला

*जंजैहली में कांग्रेस कर रही भ्रमित

* तलवार को म्यान से बाहर निकालने का अभी वक्त नहीं, सर्किट हाउस में फट्टा लगाकर पुल सड़कों का उद्घाटन करते रहे वीरभद्र

* शांता कुमार सबसे अनुभवी और अनुराग ठाकुर जोशीले सांसद

* कबड्डी के जबरदस्त खिलाड़ी रामस्वरूप शर्मा, लोकसभा की चारों सीटें जीतेगी भाजपा

स्वागत को नादौन पहुंचे धूमल

पहली बार हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रेम कुमार धूमल ने अमतर क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर अभिनंदन किया। उन्होंने जयराम ठाकुर को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। कांगू की जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल की भूमिका व मार्गदर्शन जितना पहले महत्त्वपूर्ण था, आगे भी उतना ही अहम रहेगा।