सेना की तर्ज पर मिलें सभी लाभ

मंडी – प्रदेश के हजारों केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिक स्वास्थ्य व कैंटीन सुविधा के लिए जूझ रहे हैं। भूतपूर्व अर्द्धसैनिक लंबे समय से सेना की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधा सहित कैंटीन मुहैया करवाने को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा मांगों को पूरा करने के बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया है। केंद्र सरकार ने अर्द्धसैनिकों को सेना की तर्ज पर दर्जा तो दे दिया है, लेकिन जो सुविधा सेना के जवान को मिलती है, वह सुविधा अर्द्धसैनिकों को नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते उन्हें दिक्कतें होती हैं। संघ ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को सौंपे ज्ञापन में मांग उठाई है कि स्वास्थ्य सुविधा को मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाए।