सोलो सांग में सपना ने बाजी मारी

चंबा— चंबा मिलेनियम बीएड कालेज में शनिवार को लोक गीतों पर आधारित एकल व समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल डा. परणीता गुरदेल की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में कालेज के पांचों सदनों के छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एकल गान प्रतियोगिता के मुकाबले में सपना ने पहला, तरुण व सुनील ने संयुक्त तौर पर दूसरा और राहुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। समूह गान के मुकाबले में धौलाधार व कैलाश सदन पहले, इरावती सदन दूसरे और हिमालय व शिवालिक सदन तीसरे स्थान पर रहे। कालेज की प्रिंसीपल डा. परणीता गुरदेल ने कहा कि प्रशिक्षु छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रबंधन की ओर से समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। यह प्रतियोगिता भी इसी कड़ी का एक हिस्सा थी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षु छात्रों ने समृद्ध चंबयाली लोक संस्कृति की एक बेहतरीन झलक पेश कर जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर कालेज स्टाफ  के अलावा काफी तादाद में प्रशिक्षु छात्रों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।