स्लो बॉल से चकराए अफ्रीकी

पहले टी-20 के हीरो भुवी बोले, सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर मिली कामयाबी

जोहान्सबर्ग – पहले टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टी-20 में पांच विकेट लेना वाकई शानदार है। मैं सिर्फ सही जगह गेंदबाजी करना चाहता था और यह उसी का परिणाम है। भुवनेश्वर ने कहा कि वह साउथ अफ्रीकी टीम को गेंदबाजी करते हुए देख रहे थे और इसी के हिसाब से उन्होंने अपनी योजना बनाई, जो कामयाब साबित हुई। खेल के तीनों प्रारूपों में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनने वाले भुवनेश्वर ने कहा कि उदाहरण के लिए हमने कई स्लो बॉल फेंकीं। यह हमारी रणनीति का हिस्सा था। गेंद की रफ्तार कम करके हम साउथ अफ्रीकी टीम के लिए रन बनाना मुश्किल करना चाहते थे। भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल की पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर ने कहा कि मुझे मुश्किल हालात में गेंदबाजी करना पसंद है। फिर चाहे वह पारी की शुरुआत हो या फिर आखिरी ओवर्स। भुवनेश्वर ने अपने तरकश में नकल बॉल (सीमअप) पर मैं करीब एक साल से काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आजकल विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को नए-नए तरीके निकालने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी भारतीय टीम विदेश जाती है तो यह माना जाता है कि उसके बल्लेबाज शार्ट पिच गेंदों को खेलने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं। इस बार हमने ऐसा नहीं देखा। हम वास्तव में शार्ट पिच गेंदों से अच्छी तरह से निपटे। हमारी जो भी साख रही हो पिछले कुछ वर्षों में हम उसके विपरीत खेल रहे हैं। हमने इस दौरे में शार्ट पिच गेंदों को अच्छी तरह से खेला.। वे शार्ट पिच गेंदें करना चाहते हैं, लेकिन इससे उन्हें फायदा नहीं मिल रहा है।