हर वर्ग का ख्याल रखे हिमाचली बजट

संदीप कुमार, जयसिंहपुर, कांगड़ा

जयराम सरकार अब से कुछ समय बाद अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। हर हिमाचली की इस बजट पर निगाहें रहेंगी, क्योंकि इसी से सरकार की आने वाले समय की नीतियां व नीयत स्पष्ट हो जाएंगे। आगामी बजट में सरकार को प्रदेश के हर वर्ग की ओर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा, कृषि और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार को अपनी मंशा का इजहार स्पष्ट रूप से बजट सत्र में ही कर देना चाहिए। प्रदेश की कुल आर्थिकी में एक बड़ा हिस्सा कृषि-बागबानी क्षेत्र से आता है। पिछले कुछ समय में जो चुनौतियां इस क्षेत्र को झेलनी पड़ी हैं, सरकार को बताना होगा कि उनसे निपटने के लिए इसके पास क्या रणनीति है। प्रदेश में कई सरकारी विद्यालयों पर ताला लटक रहा है, तो इसके कारणों की भी पड़ताल होनी चाहिए। सरकारी शिक्षा की तबाही के बाद निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी झेलनी पड़े, उससे पहले सरकार को जागना होगा। प्रदेश के विभिन्न विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों को जो शोषण झेलना पड़ रहा है, इन्हें उससे राहत दिलाने पर भी सरकार को विचार करना होगा।