हेल्पलाइन नंबर करेंगे हिफाजत

सरकार की योजना, मोबाइल ऐप से मदद मांग सकती हैं महिलाएं

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए विशेष ऐप और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने तथा सभी प्रकार के भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए तीन प्रमुख योजनाओं की शुरुआत की है। इसी के साथ राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा तथा कानून एवं व्यवस्था से जुड़े अपने तीन वादों को शासन के एक माह के भीतर पूरा किया है। ‘शक्ति बटन’ ऐप किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्त्वों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रमुख पहलों में एक है। यह ऐप राष्ट्रीय सूचना केंद्र हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य पुलिस के लिए तैयार की गई है। यह ऐप हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है और प्रयोग करने में बहुत सरल है। कोई भी महिला किसी भी संकट की स्थिति में ऐप का लाल बटन दबा सकती है। बीस सेकेंड के भीतर यह ऐप संकट अथवा हमले की स्थिति में महिला, लड़की का नाम, फोन नंबर तथा स्थान इत्यादि संबंधित जिला के पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को भेज देगी। जहां से पीडि़ता को तत्काल राहत देने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन अथवा पुलिस पोस्ट को निर्देश जारी किए जाएंगे। पुलिस के अलावा पंजीकृत दो या तीन करीबी रिश्तेदारों के नंबर पर भी तुरंत सूचना प्राप्त हो जाएगी। ‘शक्ति बटन’ ऐप को किसी भी एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर अथवा साइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं, गुडि़या हेल्पलाइन के नाम से एक अन्य हेल्पलाईन किसी भी आपातकाल में महिलाओं को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए आरंभ की गई है। इसके लिए टॉल फ्री नंबर 1515 स्थापित किया गया है, जो महिलाओं को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे क्रियाशील है। पुलिस इस नंबर पर मदद के लिए गुहार लगाने वाली महिला के पास तत्काल पहुंच जाएगी। इसके तहत पीडि़ता के मोबाइल पर छेड़खानी की घटना की ऑटोमैटिक वीडियो तथा ऑडियो रिकार्डिंग होगी, जिसे बाद में अपराधी के विरुद्ध बतौर साक्ष्य उपयोग किया जा सकता है। कार्यभार संभालने के पहले ही दिन राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया था कि सरकार प्रदेश में विभिन्न प्रकार के माफिया के विरुद्ध सख्ती से निपटेगी। चाहे नशा माफिया हो, वन अथवा खनन माफिया। इसके लिए राज्य में होशियार सिंह हेल्पलाइन शुरू की गई है। इस नई योजना के तहत अवैध वन कटान नशा अथवा खनन गतिविधियों के संबंध में सूचना टोल फ्री नंबर 1090 पर दी जा सकती है।