141 परीक्षा केंद्रों में एग्जाम

एचपीयू 11 अप्रैल से शुरू करवाएगी पेपर, जल्द जारी होगी डेटशीट

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा केेंद्र स्थापित कर दिए हैं। रूसा के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से तय शेडयूल पर होनी हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में 141 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। परीक्षा केंद्र प्रदेश के हर एक जिला में चल रहे सरकारी और निजी कालेजों में बनाए गए हैं। वर्तमान समय में रूसा के साथ-साथ अन्य कोर्सेज की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने का दौर चल रहा है। 23 मार्च तक छात्र परीक्षा फार्म भर सकेंगे। परीक्षाओं की तिथि जारी करने और ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अधिसूचना जारी करने के बाद से परीक्षाओं के लिए तैयारियां विवि प्रशासन की ओर से शुरू कर दी है। अब जल्द ही परीक्षा शाखा की ओर से परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि प्रदेश भर में 141 परीक्षा केंद्र जो  स्थापित किए गए हैं, उन परीक्षा केंद्रों पर बीए, बीएससी, बीएएलएलबी, बीटीए, बीएससी ऑनर्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं की डेटशीट भी विश्वविद्यालय जल्द जारी करेगा। एचपीयू की ओर से इन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र स्थापित करने के साथ ही शास्त्री परीक्षाओं के लिए भी परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। शास्त्री की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 19 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। जो परीक्षा केंद्र रूसा और शास्त्री की परीक्षाओं के लिए स्थापित किए हैं, उनमें जो परीक्षा केंद्र निजी कालेजों में बनाए गए हैं, उन्हें केंद्र के लिए 50 हजार और निजी कालेजों में दूसरे कालेजों के साथ ज्वाइंट परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन्हें 25 हजार रुपए फीस विश्वविद्यालय को देनी होगी।