अनुबंध में भारतीय महिला क्रिकेटर नंबर वन

नई दिल्ली— बीसीसीआई ने सालाना केंद्रीय अनुबंध में संशोधन के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेटरों की जो रिटेनरशिप फीस तय की है, वह दुनिया में सबसे अधिक है। यह महिला क्रिकेट के इतिहासकार और विशेषज्ञ सुनील यश कालरा का मानना है। बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों के लिए 2017-18 के अनुबंध की घोषणा की है। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हाल में मिली लोकप्रियता और मीडिया के उसके प्रति बढ़े रुझान की छाप भी साफ तौर पर दिखाई देती है। क्रिकेट प्रशंसकों और आलोचकों की नजर में पुरुषों और महिलाओं को मिली राशि में बड़ा फर्क हो सकता है, लेकिन सुनील यश कालरा के अनुसार बोर्ड का केंद्रीय अनुबंध ट््वेंटी-20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले उठाया गया एक बड़ा कदम है।