अब 23 तक भरें परीक्षा शुल्क

धर्मशाला – राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस से डीएलएड कोर्स करने वाले अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों की परीक्षा फीस भरने की तिथि अब 23 मार्च तक बढ़ा दी गई है। कोर्स कोड 501, 502 और 503, जिनकी परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होनी है, के लिए जिन शिक्षकों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया है, वे अब 23 मार्च तक फीस जमा करवा सकते हैं। इसके लिए शिक्षक एनआईओएस के ऑनलाइन सिस्टम में फीस जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-222251 पर भी संपर्क किया जा सकता है। एनआईओएस के अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार लिमोने ने इसकी पुष्टि की है।