उधार के कमरे में इलाज

चुराह – उपमंडल टिकरीगढ़ पंचायत की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को तीस साल बाद भी सरकारी छत नसीब नहीं हो पाई है। सरकारी भवन न होने से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का संचालन पंचायत की ओर से उपलब्ध करवाए गए कमरे में ही किया जा रहा है। ग्रामीणों की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। महज कोरे आश्वासनों से ग्रामीणों को आज तक टरकाया जा रहा है। नरेंद्र, जगदेव ओहरी, रघु, रमन, लेखराज, बुद्धि प्रकाश, बशीर मोहम्मद व राकेश ने बताया कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का संचालन पंचायत की ओर से स्कूल परिसर के बीचोंबीच मुहैया करवाए गए कमरे में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में उपचार हेतु आने वाले मरीजों को स्कूल प्रांगण में लंबी लाइनें लगानी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी के नए भवन की मांग कई मर्तबा ग्राम सभा के माध्यम से सरकार को भेजी जा चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल होती नहीं दिख रही है। उन्होंने सरकार से जल्द आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के नए भवन का निर्माण करवाने मांग उठाई है। उधर, टिकरीगढ़ पंचायत के प्रधान घुंघर राम ने बताया कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी हेतु भवन निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव सरकार व प्रशासन को फिर से भेजा जाएगा।