एकल विद्यालय के छात्रों ने सुनाई रामकथा

 चंबा —हिंदू नववर्ष रविवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर चंबा में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा ने मुख्यातिथि और सदर विधायक पवन नैयर ने विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित दर्ज करवाई। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता बलदेव ने हिंदू नववर्ष पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष केशव वर्मा, एलआर ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर, समिति सदस्य संदीप मैहरा व नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर मौजूद रही। कार्यक्रम में मंच संचालन चंबा कालेज के प्रवक्ता अविनाश ने किया। कार्यक्रम में एकल विद्यालय के छात्रों ने रामकथा सुनाई। आईटीआई चंबा की छात्राएं ने देशभक्ति गीत ए तिरंगे तुझे झुकने नही देंगे इस नीले आसमान से आज खाते है हम कसम हम जुबान से। गर्ल्ज स्कूल चंबा के प्रवक्ता मंगलेश शर्मा ने आज रंग है ब्रज में शाम रंग ले अपने रंग में,  लोक गायक केएस प्रेमी ने सियाराम जय जय राम गीत गाया। संस्कृत भारती  बच्चों द्धारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रविदास सभा, बाल्मीकि सभा, महाजन सभा, पाराचिनार बिरादरी सभा, ब्राहण  कल्याण सभा, खत्री सभा, राजपूत सभा, नानक समुदाय, नाथ सभा के सदस्यों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के करीब 500 लोगों ने भाग लिया।