एचएएस परीक्षा में 27 पास धर्मशाला के पारस टॉपर

शिमला— राज्य लोक सेवा आयोग ने एचएसएस परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 27 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में धर्मशाला के पारस अग्रवाल पहले स्थान पर रहे हैं। गौर हो कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 70 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के लिए क्वालिफाई किया था। इनके 15 से 17 मार्च और 19 से 22 मार्च तक साक्षात्कार लिए गए। इनमें से 27 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इनमें छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं। तीन उम्मीदवार एचएएस सेवा के लिए चयनित किए गए हैं, जबकि पांच हिमाचल पुलिस सेवा के लिए चयनित किए गए हैं। इस परीक्षा में पारस अग्रवाल पहले स्थान पर, मेजर (रिटायर्ड) शशांक गुप्ता दूसरे और सोमिल गौतम तीसरे स्थान पर रहे हैं। एचएएस में उत्तीर्ण उम्मीदवारों में पारस अग्रवाल, शशांक गुप्ता, सोमिल गौतम का चयन हुआ है। डीईओ में अरविंद सिंह चौहान, एचपीएस  में विशाल वर्मा, वसुधा सूद, गीतांजलि ठाकुर, सिद्धार्थ शर्मा व अंकित शर्मा का चयन हुआ है, जबकि तहसीलदार के लिए सुरभि नेगी, कंचन देवी, वरुण गुलाटी, कुलदीप कपिल, अरुण कुमार व मेघना गोस्वामी चयनित हुए हैं। इसके अलावा बीडीओ के लिए स्पर्श शर्मा, सुरेंद्र, निशांत कुमार, बबनेश कुमार, कंवर सिंह व एससी वर्ग से बीडीओ के लिए मुकेश कुमार चयनित हैं। टीओ के लिए नवदीप सिंह पठानिया, अनमोल, स्वाति गुप्ता, अभिषेक ठाकुर, सुमित वर्मा व विशाल कौशल का चयन हुआ है।