एचपीयू आज पेश करेगी अपना बजट

कहां; कितना खर्च होगा पैसा, सचिवालय में वित्त समिति की बैठक में लगेगी मुहर

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कितना बजट पेश करेगा, इसका खुलासा सोमवार को होने वाली एचपीयू वित्त समिति की बैठक में होगा। एचपीयू की वित्त समिति में विवि का बजट पेश किया जाएगा। बैठक सचिवालय में होगी, जिसमें विवि के कुलपति सहित वित्ताधिकारी भी भाग लेंगे। एचपीयू को भले ही सरकार से इस वित्त वर्ष के लिए 110 करोड़ का अनुदान मिला है, लेकिन विवि की मौजूदा वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए यह नाकाफी है। ऐसे में यह तय है कि इस वित्त वर्ष के लिए पेश होने वाला बजट घाटे का ही होगा। बजट में घाटा कितना होगा, इसे वित्त समिति की बैठक में ही एचपीयू तय करेगी। विवि पर पहले ही कर्मचारियों की देनदारियों का बोझ है और इस वर्ष कुछ अन्य खर्चे भी विवि के खाते में जुड़ गए हैं। विवि ने अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए 141 करोड़ की मांग प्रदेश सरकार से की थी, लेकिन 110 करोड़ ही विवि को मिल पाए हैं। विवि पर इस बार 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए की गई आठ फीसदी अंतरिम राहत देने की घोषणा से पड़ा है। इसके अलावा विवि के जो आय के अपने संसाधन हैं, उन पर जीएसटी का भी अतिरिक्त बोझ विश्वविद्यालय पर पड़ रहा है। इसके अलावा पेंशन पर इक्डोल वर्ष में 41 करोड़ के करीब राशि खर्च करता है। वहीं विवि पर भले ही इस बार करोड़ो के खर्चों का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, लेकिन विवि प्रशासन इसे पूरा करने के लिए फीस बढ़ोतरी का फैसला नहीं लेगा। इससे पहले जो फीस बढ़ोतरी विवि ने की है, उससे 10 से 12 करोड़ की आय विवि को हो रही है। ऐसे में इस वर्ष छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डाल कर फीस बढ़ोतरी करने का फैसला विवि ने न लेने का मत बनाया है।

रिक्त पद भरने पर भी हो सकती है चर्चा

विवि की वित समिति की बैठक में बजट पेश करने के साथ ही विवि में रिक्त पड़े गैर-शिक्षक और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने पर चर्चा हो सकती है। विवि के विभागों में जहां शिक्षकों की कमी है, वहीं प्रशासनिक शाखा में हालात विभागों से भी खस्ताहाल हैं। ऐसे में पदों को सृजित कर उन्हें भरने का मुद्दा भी बैठक में उठ सकता है।