एमसीआई ने परखा…कोना-कोना

चंबा – मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण कर एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की कक्षाओं के संचालन हेतु सुविधाओं की परख की। मेडिकल काउंसिल ऑफ  इंडिया की टीम के चंबा दौरे पर पहुंचने का पता चलते ही तमाम मेडिकल कालेज स्टाफ मौके पर पहुंच गया। उन्होंने एमसीआई की टीम के हर सवाल का जवाब दिया।  मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक एमसीआई की टीम ने मेडिकल कालेज की सारी व्यवस्थाएं जांचीं। अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर एमसीआई की टीम ने ओपीडी सहित मरीजों के वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। एमसीआई टीम ने मेडिकल कालेज के रसोईघर का भी निरीक्षण किया। एमसीआई की टीम अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद एमबीबीएस प्रशिक्षुओं के क्लास रूम में पहुंची। जहां पर प्रशिक्षुओं के बैठने सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। मंगलवार के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज में ऐसी कोई बड़ी खामी नहीं पाई गई, जिसे लेकर एमसीआई ने आपत्ति जताई हो। हालांकि एमसीआई की टीम ने प्रशिक्षुओं के खाने व रहने में और सुधार करने को लेकर जरूरी दिशा -निर्देश दिए। इस दौरान एमसीआई टीम में शामिल सदस्यों से मौके पर पूछे जाने पर केवल इतना ही कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ  इंडिया के कुछ मापदंड हैं, जिनको देश के सभी मेडिकल कालेजों को हर हाल में पूरा करना होता है। इसी के मद्देनजर चंबा मेडिकल कालेज का भी जायजा लिया जा रहा है। टीम ने यहां सुविधाओं दी जा रही सुविधाओं पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।