ऑवरलोडिंग पर डीसी विजय सख्त

यमुनानगर में अधिकारियों को कड़े निर्देश, ई-चालान से कसेंगे लगाम

यमुनानगर— उपायुक्त विजय कुमार की अध्यक्षता में ऑवरलोडिंग को रोकने के लिए जिला के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिकए बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा व रादौर की एसडीएम डा. पूजा भारती, नगराधीश विजेंद्र हुड्डा, नगराधीश हरिओम विश्रोई, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कर्ण अलावादी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त विजय कुमार ने अधिकारियों को बताया कि सरकार के सख्त निर्देश है कि ऑवर लोडिंग को रोका जाए। उन्होंने कहा कि ऑवरलोडिड को रोकने के लिए ई-चालान बेहतर व कारगर तरीका है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आपके मोबाइल में एप डाल दिया जाएगा और आप अपने मोबाइल से भी ऑवरलोडिड वाहनों का ई-चालान कर सकते हैं। ई-चालान करने से अधिकारी मैनवल चालान की समस्या से भी निजात पा सकते हैं और ई-चालान करना बहुत ही आसान व सरल तरीका है। उन्होंने कहा कि चालानिंग अधिकारी अपने मोबाइल में एप के माध्यम से जिला के किसी भी स्थान पर ऑवरलोडि़ंग वाहनों के चालान आसानी से कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इस कार्य को करेंगे तो इसमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि ऑवरलोडिंग रोकना, यातायात को सूचारू से चलाना व अवैध खनन को रोकना प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है और हम सभी मिलकर सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय को पूरा करने के लिए प्रतिबद्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सख्ती किए बैगर कोई भी कार्य पूरा नहीं होता और ऑवरलोडिंग जैसे कार्यों को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। उन्होने कहा कि जिन चालानिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी नाकों पर लगाई जाती है वे अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से करें और यमुनानगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्थ करें।