ओपनिंग सेरेमनी में सिंधु थामेंगी तिरंगा

नई दिल्ली— रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में तिरंगा लेकर भारतीय दल की अगवाई करेंगी। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड कोस्ट में होंगी। भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कॉमनवेल्थ खेलों में राष्ट्र ध्वज लेकर 220 खिलाडि़यों के भारतीय दल का नेतृत्व बैडमिंटन स्टार करेंगी। सिंधु पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इस बार के कॉमवेल्थ खेलों में सिंधु से पदक जीतने की बहुत उम्मीदे हैं। देशवासियों को सिंधु से उम्मीद है कि वह इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में पहले के प्रदर्शन को और बेहतर बनाते हुए यहां महिला एकल में स्वर्ण पदक अपने नाम करेंगी। इससे पहले वर्ष 2014 में ग्लासगो में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने ब्रांज मेडल अपने नाम किया था। कॉमनवेल्थ खेलों के पिछले तीन संस्करणों के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब कोई बैडमिंटन खिलाड़ी इन खेलों में भारतीय दल का नेतृत्व करेगा। इससे पहले साल 2006 में मेलबर्न में कॉमनवेल्थ खेलों में ऐथेन्स ओलिंपिक में रजत पदक विजेता शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ध्वज लेकर भारतीय दल का नेतृत्व किया था। 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा ने भारतीय दल की अगवाई की थी।