करियर रिसोर्स

मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

— राधिका शर्मा, कुल्लू

मॉडलिंग करने के लिए सबसे पहली शर्त यही है कि आपका व्यक्तित्व, शारीरिक गठन और चेहरा काफी आकर्षक होना चाहिए। अगर आपमें ये खूबियां हैं, तो आप सबसे पहले किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से अपना एक फोटो एलबम तैयार करवाएं। इस एलबम को न केवल विज्ञापन एजेंसियों के पते पर भेजें, बल्कि इस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त लोगों से जाकर स्वयं मिलें। मॉडलिंग के क्षेत्र में मेहनत का होना तो जरूरी है ही, पर इसमें धैर्य रखना भी उतना ही जरूरी है। इस क्षेत्र में सफलता एक रात में नहीं मिलती, बल्कि वर्षों इंतजार भी करना पड़ता है।