कल राज्यसभा को चुने जाएंगे नड्डा

राजधानी शिमला में चुनाव आयोग करेगा आधिकारिक घोषणा

बिलासपुर – हिमाचल में दो अप्रैल को खाली हो रही राज्यसभा सीट के लिए जेपी नड्डा दोबारा चुने जाएंगे। कांग्रेस की तरफ से कोई उम्मीदवार न उतारे जाने के चलते यह साफ हो गया है। जेपी नड्डा को 15 मार्च को शिमला पहुंचेंगे जहां चुनाव आयोग की ओर से राज्यसभा सदस्य के लिए उन्हें निर्वाचित घोषित किया जाएगा। मंगलवार को जेपी नड्डा के शिमला दौरे का शेड्यूल भी जारी हो गया है। जेपी नड्डा के मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को जेपी नड्डा अपनी धर्मपत्नी डा. मल्लिका नड्डा और अपने स्टाफ के साथ दिल्ली से सुबह चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे और फिर सड़क से होते हुए शिमला पहुंचेंगे। शिमला में राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचित घोषित होने के बाद श्री नड्डा जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम के वक्त साढ़े चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनका रात साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार के समय वनमंत्री रहते हुए जेपी नड्डा हिमाचल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। अब एक बार फिर से उन्हें राज्यसभा सीट के लिए चुना जा रहा है, जिसके लिए आठ मार्च को शिमला पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था। हालांकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई उम्मीदवार न उतारे जाने के कारण नड्डा का इस सीट के लिए दोबारा चयन तय है। केवल औपचारिकताएं ही शेष हैं। बताया जा रहा है कि पंद्रह मार्च को जेपी नड्डा को राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा।