कश्मीर में दो आतंकी ढेर

श्रीनगर — दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर राष्ट्रीय रायफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने शुक्रवार देर रात अनंतनाग के शिशत्रागाम गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया, ताकि कोई भी आतंकवादी बचकर भाग नहीं पाए। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया और छिपे हुए दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद मिले हैं। इस मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने अनंतनाग तथा कुलगाम जिला में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है, ताकि किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोका जा सके।