कांग्रेस की तीन कमेटियां भंग

भटियात, द्रंग संग चिंतपूणी ब्लॉक पर प्रदेशाध्यक्ष की कार्रवाई

शिमला – विपक्ष में बैठने के बाद चुनाव नतीजों पर कांग्रेस की कार्रवाई अभी जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भटियात, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्रंग और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिंतपूर्णी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। विधानसभा चुनाव के बाद मिली शिकायतों के आधार पर कांग्रेस अपने ढांचे को दुरुस्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उसी के चलते पहले भी कई ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को भंग किया जा चुका है और यह क्रम लगातार जारी है। सोमवार को सुक्खू ने तीन ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को भंग कर दिया। इन कमेटियों को भंग करने के साथ जल्द यहां पर नई कमेटियों के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि विधानसभा चुनाव में भटियात में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था, इसी तरह द्रंग व चिंतपूर्णी में भी पार्टी के विधायक नहीं जीत पाए। जहां-जहां पर भी इस तरह की स्थितियां रही हैं और नेताओं की शिकायतें पार्टी को मिली हैं, वहां पर कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास ऐसी शिकायतें पहुंची थीं कि चुनाव में ब्लॉक कमेटियां निष्क्रिय रहीं या फिर पदाधिकारी पार्टी लाइन से बाहर जाकर काम करते रहे। उसके बाद पार्टी ने ऐसी कमेटियों को भंग करना ही उचित समझा।