केंद्र के खिलाफ आज से हुंकार भरेंगे अन्ना

नई दिल्ली — दिल्ली के रामलीला मैदान से देश भर में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले अन्ना हजारे एक बार फिर इस जगह पर डेरा डालने जा रहे हैं। इस बार वह देश के किसानों के मुद्दों को लेकर सत्याग्रह और अनशन करेंगे। यह अनशन शुक्रवार से शुरू होगा। इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं।