केसीसी बैंक को चार लाख का चूना

मथुरा के शातिर ने ड्राफ्ट में चार हजार के बना दिए लाख, हमीरपुर में केस

हमीरपुर – बाहरी राज्य का एक व्यक्ति कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक हमीरपुर को चार लाख रुपए का चूना लगा गया। शातिर ने जोगिंद्रा को-आपरेटिव बैंक कंडाघाट (सोलन) से ड्राफ्ट बनवाकर इसे हमीरपुर में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी करवा लीं। बाद में ड्राफ्ट से छेड़खानी कर इसे चार हजार से चार लाख रुपए बना दिया। यही नहीं व्यक्ति ने बड़ी चतुराई से शब्दों में लिखी गई राशि भी बदल दी। बाद में ड्राफ्ट क्लीयर करवाने के लिए कैनरा बैंक हमीरपुर में पेश किया गया। व्यक्ति का अपना खाता कैनरा बैंक मथुरा में था। कैनरा बैंक ने ड्राफ्ट देने वाले बैंक की हमीरपुर शाखा से चार लाख रुपए लेकर व्यक्ति के खाते में डाल दिए। पैसे हमीरपुर कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक के खाते से डाले गए। जब कांगड़ा बैंक हमीरपुर ने अपनी संबद्धता वाले जोगिंद्रा को-आपरेटिव बैंक से पैसे मांगे, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। बैंक प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने इस व्यक्ति को मात्र चार हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट दिया है। इस पर हमीरपुर कांगड़ा बैंक प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए। तुरंत प्रभाव से कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक के प्रबंधक जेके शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में करवाई। पुलिस ने धारा 420 व 467 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।