कोहली दूसरे, पुजारा छठे नंबर पर, अश्विन खिसके

मिशेल स्टार्क पहली बार टॉप-5 में, मार्करम ने लगाई 28 पायदान की छलांग

दुबई— भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः दूसरे और छठे स्थान पर कायम हैं, जबकि गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन एक स्थान फिसलकर छठे नंबर पर आ गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर ‘मैन ऑफ दि मैच’ बने आस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांचवें स्थान पर पहुंच गए। स्टार्क ने मैच में 109 रन देकर नौ विकेट लिए, जिससे आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रन से मात दी। स्टार्क इस दौरान विरोधी टीम के गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर और मोर्ने मोर्केल को पछाड़ने में कामयाब रहे। इससे पहले दिसंबर 2016 में वह करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग तक पहुंचे थे। उन्होंने मैच में 42 रन भी बनाए, जिससे वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान की सुधार के साथ 74वें स्थान पर आ गए और ऑलराउंडर की सूची में 312 अंक के साथ उन्होंने शीर्ष पांच में जगह बनाई। रैंकिंग में बढ़त पाने वाले अन्य बल्लेबाजों में मार्श बंधु भी शामिल है। 73 रन की पारी खेलने वाले शॉन मार्श करियर के सर्वश्रेष्ठ 16वें स्थान पर पहुंच गए तो वहीं मिशेल मार्श 56वीं रैंकिंग से 43वें स्थान पर पहुंच गए। दोनों भाइयों की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। मैच में 32 और 143 रन की पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम भी रैंकिंग में 28 पायदान की सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 2014 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाने वाले मार्करम के लिए यह शानदार उपलब्धि है। वह सात टेस्ट मैच में रैंकिंग में शीर्ष-20 में आ गए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक लगाए और दो बार 90 रन का स्कोर बनाने में सफल रहे। अन्य खिलाडि़यों में एबी डीविलियर्स एक स्थान के सुधार के साथ 12वें स्थान और क्विंटन डि कॉक तीन पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर आ गए।