क्वेरी से लड़कर हारे यूकी भांबरी

इंडियन वेल्स में भारतीय टेनिस खिलाड़ी का अभियान खत्म

इंडियन वेल्स— भारत के शीर्ष रैंक टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी को 18वीं सीड अमरीका के सैम क्वेरी के खिलाफ यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में कड़े संघर्ष के बावजूद पुरुष एकल के तीसरे दौर में हार झेलनी पड़ी है। विश्व में 110वीं रैंकिंग के यूकी ने हालांकि मैच में कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 2017 के विंबलडन सेमीफाइनलिस्ट क्वेरी के हाथों तीन सेटों में 7-6, 4-6, 4-6 से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ गई। इससे पहले दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ी ने 12वीं रैंकिंग के लुकास पोइली के खिलाफ करियर की बड़ी जीत दर्ज की थी। यूकी ने करियर में पहली बार क्वेरी के खिलाफ मैच में हालांकि काफी अच्छी शुरुआत की और पहला सेट टाई ब्रेकर में जीता। यूकी ने शुरुआत में ही क्वेरी की सर्विस ब्रेक करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई, लेकिन क्वेरी ने उनकी सर्विस ब्रेक करते हुए स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया। हालांकि यूकी ने फिर टाई ब्रेकर में खींचे पहले सेट को जीत लिया। बाकी दोनों सेटों में विश्व के 21वें नंबर के अमरीकी खिलाड़ी ने फिर वापसी करते हुए मैच प्वांइट पर यूकी की सर्विस ब्रेक की और मैच अपने नाम कर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।