गुरुग्राम में अकांउट हैक कर धोखाधड़ी, केस दर्ज

गुरुग्राम – शहर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग-अलग एरिया में शुक्त्रवार को इस तरह के तीन केस दर्ज हुए। एक मामले में कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी की। दूसरे मामले में मेल हैक करके धोखाधड़ी की गई जबकि तीसरे मामले में धोखे से ऑनलाइन फ्रॉड किया गया। पुलिस ने तीनों मामलों में शिकायत आने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के खानपुर निवासी देवेंद्र ध्यानी ने बताया कि वह गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित सत्कार ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड में बतौर अकाउंट एग्जिक्युटिव काम करता है। नौ अक्तूबर, 2017 को उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर वह अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो वह कुछ डॉक्युमेंट उनको दे दें। अगले दिन दस अक्तूबर को एक एग्जिक्युटिव उनके पास भेजा। उसने बैंक के आधार पर पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर के साथ साथ एक फॉर्म दे दिया। इसके बाद 11 को उनका मोबाइल एकाएक बंद हो गया। 14 अक्तूबर को उन्होंने कार्ड की लिमिट चेक कि तो उनके कार्ड से दो लाख से अधिक की ट्रांजेक्शन हो गई थी।