गोला में पेयजल संकट

गोला – भटियात उपमंडल की गोला पंचायत में चार हैंडपंपों के खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर अपनी और मवेशियों की प्यास बुझाने के अलावा घरेलू कामकाज निपटाने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा हैंडपंप खराब होने से पेश आ रही मुश्किलों के बारे में आईपीएच विभाग को अवगत करवाने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने जल्द खराब हैंडपंपों का मरम्मत कार्य करवाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित न बनाए जाने की सूरत में आंदोलन की राह अपनाने की दो टूक सुना डाली है। ग्रामीणों खेमराज, राजिंद्र, श्याम, राकेश व बलदेव आदि का कहना है कि गोला के भरोड़ी गांव, भीमसेन हाउस पद्द, खास पद्दर व मट्टा के पास लोगों को पेयजल सुविधा हेतु स्थापित हैंडपंप पिछले कई दिनों से खराब पड़े हुए हैं। इन हैंडपंप से पानी न निकलने से यह महज शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों के शुरूआती दौर में ही लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अगर जल्द समस्या का हल न किया गया तो आगामी दिनों में मुश्किलें ओर भी बढ़ जाएंगी। उधर, आईपीएच के सहायक अभियंता अजय राणा का कहना है कि खराब हैंडपंप के बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गइर्ं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही खराब हैंडपंप का मरम्मत कार्य करवाकर ग्रामीणों की समस्या का हल कर दिया जाएगा।