चंबा आयुर्वेदिक अस्पताल में 20 से बढ़ाकर मांगे 50 बेड

चंबा – हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई संगठन की चंबा जिला इकाई के प्रधान डा. योगेश जरयाल ने की। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारों की मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपे ज्ञापन में जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को 20 से बढ़ाकर 50 करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही शहर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का मुद्दा भी रखा है, जिससे लोगों को भी इस चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सकेगा। संगठन ने आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को एलोपैथिक चिकित्साधिकारियों के समान वेतन व भत्ते देने की मांग भी प्रमुखता से रखी है। इससे पहले संगठन सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को चंबयाली थाल देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने संगठन के सदस्यों को मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कार्यकारी आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुनीता पुरी, वरिष्ठ आयुर्वेदिक अधिकारी डा. केशव वर्मा, डा. राजेंद्र ठाकुर, डा. वंदना, डा. प्रदीप, डा. राशि, डा. कीर्ति, डा. हुमा और  डा. मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।