चांशल में होगी स्नो बोर्ड स्पर्धा

रोहड़ू – विश्व के मानचित्र में पर्यटन एवं साहसिक खेलों में अपना नाम शामिल कर चुके चांशल घाटी पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्नो बोर्ड स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय स्पर्धा का आगाज 31 मार्च को होगा। इस स्पर्धा का आयोजन अल्पाइन डवेलर्ज, हिमाचल प्रदेश स्नो बोर्ड एसोसिएशन व स्की हिमालया मनाली के  सौजन्य से होने जा रहा है। इस स्नो बोर्ड स्पर्धा में भारतीय सेना व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके इसके साथ ही नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान से भी प्रतिभागी शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश स्नो बोर्ड एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कंवर, अल्पाइन डवेलर्ज के सदस्य योगेश ठाकुर ने बताया कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2017 में मनाली में किया गया था। इस बार चांशल घाटी पर स्नो बोर्ड की अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जा रही है। विश्व स्नो बोर्ड फेडरेशन को भी स्पर्धा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था चांशल घाटी में ही की जाएगी।