चौतरफा दबाव से स्मिथ ने छोड़ी आईपीएल कप्तानी

नई दिल्ली— बॉल टेंपरिंग विवाद के चलते आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ को एक और झटका लगा है। स्मिथ ने आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी हटने का फैसला किया है। उनके स्थान पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को कप्तान बनाया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। राजस्थान रॉयल्स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्मिथ ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में राजस्थान टीम के लिए उनका कप्तानी छोड़ना बेहतर होगा।