छलाड़ा पोलिंग बूथ से भाजपा ने ली फीडबैक

 सिहंता —भटियात हलके में विधानसभा चुनावों के दौरान छलाड़ा पोलिंग बूथ पर 25 फीसदी से कम मतदान के कारणों का पता लगाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भटियात भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल शर्मा ने की। बैठक में कम मतदान प्रतिशतता के कारणों का पता लगाने को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक हासिल किया गया। बृज लाल शर्मा ने बताया कि बैठक में गहन मंथन के उपरांत सामने आया कि छलाड़ा पोलिंग बूथ कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह पठानिया की पंचायत के अंर्तगत आता है, जिसकी वजह से नेता के प्रभाव में आकर मतदाताओं ने भाजपा की बजाय कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यकर्र्ताआंे ने बताया कि इस पोलिंग बूथ के तहत कई सड़कों का काम लटका हुआ है। ऐसे में अगर सड़कों के निर्माण कार्य और प्रस्तावित हेलिपैड का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर होता है, तो आगामी लोस चुनावों में भाजपा को यहां से बढत हासिल हो सकती है। बैठक में प्रीतम चंद, हनीफ मुहम्मद, कृष्ण चंद, परस राम, चैन सिंह, प्रकाश चंद, चंपा देवी, सलोचना देवी के अलावा 45 कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।