छात्रों को कालेजों में ही मिलेंगी डिग्रियां

हमीरपुर— हिमाचल के इंजीनियर्ज को कालेज में डिग्रियां मिलेंगी। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में पिछले तीन वर्षों से कंवोकेशन समारोह आयोजित नहीं हो पाया है। इसके चलते इंजीनियर्ज की बीटेक-एमटेक डिग्रियां उनके कालेज भेजने का फैसला लिया है। यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इस आधार पर निर्णय लिया है कि छह माह के भीतर कंवोकेशन समारोह आयोजित न होने पर इंजीनियर्ज छात्रों की डिग्री सीधे उनके कालेज में भेजी जाएगी। तकनीकी विवि के अकादमिक काउंसिल की 23 मार्च को हमीरपुर में बैठक प्रस्तावित है। लिहाजा इस अहम फैसले पर अकादमिक काउंसिल की शुक्रवार को मुहर लगना तय है। वाइस चांसलर की लटकी नियुक्ति के कारण तकनीकी विश्वविद्यालय कंवोकेशन कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाया है। जाहिर है कि नियमों के तहत छात्रों को कंवोकेशन समारोह में डिग्री प्रदान की जाती है। पिछले डेढ़ वर्ष से तकनीकी विश्वविद्यालय नियमित वाइस चांसलर के बिना चल रहा है। उल्लेखनीय है कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से 45 कालेज संबद्धता प्राप्त हैं। इनमें 18 हजार के करीब छात्र बीटेक-एमटेक, बी-फार्मेसी, एम-फार्मेसी, बी-फार्मेसी आयुर्वेद, बीसीए तथा एमसीए की डिग्री हासिल कर रहे हैं। वहीं कालेजों में डिग्रियां डाक सुविधा से भेजी जाएंगी। अकादमिक काउंसिल की प्रस्तावित बैठक में तकनीकी विश्वविद्यालय का अकादमिक कैलेंडर जारी होगा। इसमें निर्धारित समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा परीक्षा के संचालन में सुधार और इसकी समय सीमा निर्धारित होगी। बैठक में तकनीकी विश्वविद्यालय के सिलेबस पर भी कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है।

बैठक में मिलेगी बड़ी राहत

अकादमिक काउंसिल की बैठक में एमटेक तथा एमफार्मेसी के छात्रों को बड़ी राहत मिल सकती है। तकनीकी विवि ने वर्ष 2014-16 एमटेक तथा वर्ष 2013-15  एम फार्मेसी के ओल्ड सिलेबस छात्रों को वन टाइम रिलेक्सेशन देने का फैसला लिया है। इस श्रेणी के छात्र 31 जुलाई, 2019 तक वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत डिग्री हासिल कर सकते हैं।