जनता दरबार में सुनी समस्याएं

विधानसभा अध्यक्ष ने छछरौली में किया शिकायतों का निपटान

यमुनानगर— हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने खिजराबाद हाइडल कालोनी भूडकलां व पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस छछरौली में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनकर उनका शीघ्र समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनहित में लोगों की समस्याओं, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निपटान करें। विधानसभा स्पीकर कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ.सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास कार्यों को बड़ी तेजी से पूर्ण करवा रही है। विधानसभा स्पीकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की जनहित योजनाओं को अपनाकर उनका लाभ उठाए। खुले दरबार में लोगों ने उनके समक्ष अनेकों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायते रखीए जिस पर स्पीकर महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। जनता दरबार में डेकड़ी वाला निवासी भगवान सिंहए अमित कुमार ने गांव में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए टयूबवैल लगवाने, दसौरा ग्राम वासियों ने गली, पानी की निकासी के लिए नाला बनवाने, कोहलीवाला ग्राम वासियों ने गुगा माड़ी बनवाने, फैज पुर निवासी इसरान ने सुलेमान के घर से नाजिम के घर तक गली पक्की करवाने, कोटड़ी निवासियों ने गांव व नदी के बीच में पुलियां बनवाने, लेदी निवासी रीना देवी, पवन कुमार, अनिल कुमार आदि ने सोमनाथ के घर से गुगा माड़ी तक नाला बनवाने, ताहरी निवासी जंगशेर ने गांव में पीने के पानी की समस्या को दूर करवाने, चुहड़पुर खुर्द सरपंच जसबीर कौर, गुरदीप, ओमप्रकाश, टींकू, धर्मवीर आदि ने गुलाब के घर से संत रविदास मंदिर तक फिरनी पक्की करवाने, सलेमपुर बांगर निवासियों ने टयूबवैल लगवाने आदि कई मांगे रखी गईं जिनका अध्यक्ष कंवरपाल ने मौके पर निपटान किया।