डीसी साहब! सड़क दो, टूरिज्म बढ़ेगा

चंबा  – उपायुक्त  साहब! दुनिया की एक मात्र मृगंय प्रतिमा को सड़क पहुंचे तो पर्यटन को पंख लगेंगे। साथ ही जनता को भी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। यह प्रतिमा जिला के दुर्गम क्षेत्र चुराह के गुईला पंचायत के भनोड़ी गांव (बौद्ध संस्कृति के महत्वपूर्ण केंद्र) में है। प्राचीन बौद्ध खांपा भनोड़ी गुरू पद्मसंभव की ऐतिहसासिक मृगंय प्रतिमा दुनिया की एकमात्र प्रतिमा है। पद्मसंभव की इस तरह ही प्रतिमा दुनिया भर में कहीं भी नहीं है। भनोड़ी के लोगों का कहना है कि हम बौद्ध धर्म को मानने वाले खाप्पा लोग हैं। उपमंडल चुराह के गुईला पंचायत में पड़ने वाले भनोड़ी गांव में सड़क न होने से लोगों को आजादी के बाद भी खाने-पीने सहित अन्य तरह का सामान पीठ पर लाद कर ले जाना पड़ता है। नालंदरा पदमा रिट्रीट सेंटर एसोसिएशन भनोड़ी ने उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंप कर भनोड़ी गांव के लिए सड़क सुविधा की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कोंजोक छोटेन का कहना है कि सौ साल पहले हमारे पूर्वज चुराह के भड़ोली गावं में बस गए थे। उसके बाद वह वहां के ही रिहायशी हैं। गांव के लिए सड़क न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। देर-सवेर दूर-दराज से मुख्य सड़क मार्ग पर गाडि़यों से उतर कर भय के साय में कई रास्ता पैदल तय कर घर पहुंचना पड़ता है। उन्होंने उपायुक्त से गांव के लिए सड़क सुविधा की गुहार लगाई है।