तिहरे शतक से चूके जाफर

नागपुर— ईरानी ट्रॉफी में मैराथन पारी खेलने वाले वसीम जाफर अपने तिहरे शतक से चूक गए। अपना तिहरे शतक से चूकने के साथ 40 वर्षीय बल्लेबाज एक खास मुकाम हासिल करने से भी चूक गया। अगर वह अपना तिहरा शतक पूरा कर लेते तो 40 पार की उम्र में तिहरा शतक जड़ने वाले वह भारत और एशिया में पहले खिलाड़ी होते। इसके अलावा दुनिया में 40 से ज्यादा उम्र के किसी बल्लेबाज ने करीब 85 साल बाद तिहरा शतक जड़ा होता।  खेल के तीसरे दिन 285 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाने आए जाफर शुक्रवार के अपने खाते में सिर्फ एक रन ही जोड़ पाए। 286 के स्कोर पर उन्हें सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड कर दिया। कौल ने जाफर को बेहतरीन इनडिपर बॉल पर बोल्ड किया। जाफर ने 606 मिनट क्रीज पर बिताए और इस पारी में कुल 431 गेंदों का सामना किया, जिसमें 34 चौके और एक छक्का जमाया।