देवदार काटने पर चार पर केस

 चुवाड़ी —उपमंडल के कुमहारड़ी जंगल में वन काटुओं ने देवदार के पेड़ पर कुल्हाडी चला दी। वनकाटु काटे गए पेड़ की लकड़ी लेकर गायब हो गए। पुलिस ने संबंधित बीट के वनरक्षक की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर  कार्रवाई आरंभ कर दी है। वनरक्षक अब्दुल हामिद ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वन कर्मी गर्व सिंह व उत्तम चंद ने केंथली बीट में कुमहारड़ी जंगल में गश्त के दौरान एक देवदार का पेड़ कटा हुआ पाया। वनरक्षक का कहना है कि मौके पर मौजूद साक्ष्य के मुताबिक इस कटान में केवल, रविंद्र व नरेश वासी गांव बडेई और सुरेंद्र कुमार वासी गांव टिहरी की संलिप्तता लग रही है। वनरक्षक ने शिकायत में नामजद आरोपियों से पूछताछ की वास्तविकता उजागर करने का आग्रह किया है। पुलिस ने वनरक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, एसपी डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वनरक्षक की शिकायत में नामजद आरोपियों के खिलाफ  चुवाड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।