धर्मशाला में कर्नाटक ने अब धुनी इंडिया-ए

धर्मशाला— रविकुमार समर्थ (85) और पवन देशपांडे (95) की शानदार पारियों से विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक ने इंडिया-ए के खिलाफ देवधर ट्रॉफी मुकाबले में मंगलवार को 65 रन से जीत हासिल की। सोमवार को कर्नाटक ने इंडिया-बी को छह रन से मात दी थी। कर्नाटक ने 50 ओवर में चार विकेट पर 339 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। जवाब में 39.5 ओवर में इंडिया-ए को 274 रन पर आलआउट कर दिया। कर्नाटक के लिए गौतम ने चार विकेट निकाले। वहीं, इंडिया ए के लिए उन्मुक्त चंद ने 81 और ईशान किशन ने 73 रन की पारियां खेली, लेकिन टीम को जीत के लिए यह काफी नहीं थी। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कर्नाटक के शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बनाये। मयंक अग्रवाल ने 22, कप्तान करुण नायर ने 35, रविकुमार ने 85, देशपांडे ने 95, स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 37 और विकेटकीपर सीएम गौतम ने नाबाद 45 रन बनाए। रवि और देशपांडे ने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की जबरदस्त साझेदारी की। शानदार फार्म में खेल रहे रवि ने पिछले मैच में इंडिया बी के खिलाफ 117 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्राफी में भी हैदराबाद के खिलाफ 125 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। रवि ने 87 गेंदों पर 85 रन में आठ चौके लगाए। रवि का विकेट दिल्ली के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने लिया। पवन देशपांडे ने ज्यादा आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मात्र 87 गेंदों पर 95 रन में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। पवन का लिस्ट ए मैचों में यह छठा अर्द्धशतक और सर्वाधिक स्कोर भी है। वह मात्र पांच रन से अपना पहला लिस्ट ए शतक बनाने से चूक गए। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने देशपांडे को बोल्ड किया। मोहम्मद शमी ने इससे पहले मयंक अग्रवाल को भी आउट किया था। शमी ने हालांकि दो विकेट लिए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 96 रन लुटाए।