नई शुरुआत को उतरेगी हरमन की सेना

टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में आज भारत के सामने आस्ट्रेलिया

मुंबई— आस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की शृंखला में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम त्रिकोणीय टी-20 शृंखला में गुरुवार को यहां इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नए सिरे से शुरुआत करके सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम है, जिसके सभी मैच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की शृंखला में 3-1 से जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगवाई वाली टीम की राह आसान नहीं होगी, भले ही प्रारूप भिन्न है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में अर्द्धशतक जड़ने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपनी उसी फार्म को बरकरार रखना चाहेंगी। अन्य बल्लेबाजों में हरमनप्रीत और मिताली राज पर भारतीय बल्लेबाजी काफी हद तक निर्भर है। इन दोनों को न सिर्फ टिककर खेलने, बल्कि बड़ा स्कोर बनाने की भी जरूरत है। झूलन गोस्वामी की चोट से उबरने के बाद वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिली है।