नेपाल में छाए डीपीएस के रिंकू

नेशनल डाउनहिल माउंटेन बाइक चैपिंयनशिप में तीसरा स्थान

मनाली — नेपाल नेशनल डाउनहिल माउंटेन बाइक चैपिंयनशिप में डीपीएस मनाली के छात्र रिंकू ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के शारीरिक शिक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि रिंकू ठाकुर ने उक्त प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में ब्रांज मेडल हासिल किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में नेपाल साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा 23 मार्च को आयोजित करवाई गई थी। स्कूल के छात्र रिंकू ठाकुर ने इसमें हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया और तीसरा स्थान हासिल करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। रिंकू ठाकुर की इस कामयाबी पर प्रधानाचार्य एसएस संधु, डायरेक्टर कविता सुखराम नेगी व उपप्रधानाचार्य अविंद्र वाली सहित स्कूल स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है।