नेपाल में यात्री विमान गिरा, 50 की मौत

काठमांडू – नेपाल में काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान सोमवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया। यह विमान बांग्लादेश की यूएस-बांग्ला एयरलाइन का था। बताया जा रहा है कि विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्वी हिस्से में जाकर गिरा।  सेना के प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल प्लेन क्रैश में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बचाव अभियान जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बचाव कार्य में लगे कर्मियों को विमान के मलबे में बुरी तरह से जले हुए कई शव मिले हैं। गौरतलब है कि विमान में 67 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे। 17 घायलों को बचाए जाने की खबर है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बताया गया है कि विमान में 37 पुरुष, 27 महिलाएं और दो बच्चे भी सवार थे। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल के डायरेक्टर जनरल संजीव गौतम ने बताया कि रन-वे पर लैंड करते समय विमान का संतुलन बिगड़ गया था। उन्होंने कहा कि विमान को रन-वे के दक्षिणी तरफ से लैंड करने की अनुमति थी, लेकिन विमान उत्तरी तरफ से लैंड करने लगा। हम अब भी दुर्घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने विमान में तकनीकी खराबी की भी आशंका जाहिर की है।